Jamshedpur: “पौधा रोपिए, पेड़ बनाइए, मां को समर्पित कीजिए”, MeriLiFE पोर्टल पर दिखेगी हर पौधे की कहानी

Spread the love

जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की गई.

उप विकास आयुक्त ने इस पहल को “धरती माता और मातृत्व के प्रति कृतज्ञता” का प्रतीक बताते हुए कहा कि “यह महज एक अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक आंदोलन है. हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि जो पौधा रोपें, उसकी देखभाल तब तक करें जब तक वह पेड़ न बन जाए.”

‘Whole of Government’ और ‘Whole of Society’ दृष्टिकोण को आधार बनाकर इस अभियान को बहु-विभागीय सहयोग से संचालित किया जा रहा है. जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक यह वृक्षारोपण अभियान चलेगा, जिसमें मिशन LiFE के अंतर्गत स्थापित Eco Clubs सक्रिय भागीदारी करेंगे.

प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 70 पौधे,

माध्यमिक विद्यालयों में 100 पौधे,

उच्च विद्यालयों में 150 पौधे लगाए जाएंगे.

विद्यालय परिसरों में पर्याप्त स्थान नहीं होने पर आसपास के सार्वजनिक स्थलों जैसे सड़क किनारे, सामुदायिक मैदानों आदि को चिह्नित कर पौधारोपण किया जाएगा.

वन विभाग, उद्यान विभाग और नगर निकायों के साथ समन्वय कर पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. अभियान की प्रत्येक गतिविधि का डिजिटल दस्तावेजीकरण MeriLiFE पोर्टल (https://merilife.nic.in) पर किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर निकाय प्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य और संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सड़क निर्माण में धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने जताई चिंता, गुणवत्ता पर नहीं होगा कोई समझौता


Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलंत शौचालय की सुविधा

Spread the love

Spread the love  देवघर:  श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को आने वाले श्रद्धालुओं को शौचालय की बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *