
जमशेदपुर: प्रसिद्ध मासिक पर्यावरण पत्रिका युगांतर प्रकृति और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जून को राजेंद्र विद्यालय में एक भव्य पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता होंगी. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आयोजन समिति से जुड़े एस.पी. सिंह और पवन सिंह ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता युगांतर प्रकृति के संरक्षक एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय करेंगे. विशिष्ट अतिथियों में पर्यावरणविद डॉ. दिनेश मिश्र, डीबीएमएस कॉलेज के चेयरमैन बी. चंद्रशेखर, मोतीलाल पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ. डी.पी. शुक्ला, और डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह उपस्थित रहेंगे.
चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिताएं दोपहर 2 बजे से
पवन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से नियमित जानकारी दी जा रही है.
प्रतियोगिता की तीन प्रमुख विधाएं होंगी:
चित्रांकन
प्रश्नोत्तरी
भाषण
ये सभी प्रतियोगिताएं दोपहर दो बजे से आरंभ हो जाएंगी. प्रतिभागियों को सलाह दी गई है कि वे कम से कम दस मिनट पहले विद्यालय परिसर में पहुंचें.
एस.पी. सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के लिए स्नैक्स, पानी की बोतल और फ्रूट जूस की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने घर से रंग लेकर आना होगा. आयोजकों द्वारा ड्राइंग शीट विद्यालय में ही उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बदलेगा मानगो पेयजल परियोजना का चेहरा, न्यायपूर्ण जल वितरण की दिशा में अहम पहल