जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के पार्टी पैलेस के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। मकसूद आलम घर से सब्जी लाने गए थे, इसी दौरान उनका घर चोरी के लिए निशाना बना।
दो चोर मौका पाकर घर में घुसे और ऊपर जाकर अलमारी से जेवरात निकालने लगे। तभी मकसूद की पत्नी को चोरी का अंदेशा हुआ। जैसे ही वह कमरे में गई और चोरों को देखा, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया।
चोरों में से एक ने महिला को चाकू दिखाकर जेवरात लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए शख्स का नाम फैजान है, जो कपाली के डांगूडीह का रहने वाला है। दूसरा चोर, जो अभी फरार है, वह गैस गोदाम के पास का रहने वाला है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार चोर से पूछताछ शुरू कर दी है। महिला के कुछ जेवरात बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी चोरी गए हैं। पुलिस अब फरार चोर को पकड़ने और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।