
जमशेदपुर: सीए छात्रों को उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराने और उन्हें व्यावसायिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सीआईसीएएसए, जमशेदपुर द्वारा टाटा मोटर्स में एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी के उत्पादन तंत्र, गुणवत्ता नियंत्रण, लॉजिस्टिक्स, और कॉर्पोरेट कार्य संस्कृति को निकट से देखा और समझा।
छात्रों ने फैक्ट्री के आधुनिक तकनीकी संयंत्र, विभिन्न उत्पादन इकाइयाँ और प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया। उन्होंने देखा कि कैसे हर विभाग मिलकर एक सुव्यवस्थित और समयबद्ध उत्पादन चक्र को संचालित करता है। इससे उन्हें अपने सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर उतारने का अवसर मिला।
सीआईसीएएसए चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल ने बताया कि यह विजिट छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा,
“ऐसे औद्योगिक दौरे छात्रों के करियर को दिशा देने और उन्हें कॉर्पोरेट जगत की मांगों से रूबरू कराने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।”
कार्यक्रम के आयोजन में सीए आनंद अग्रवाल और एवीएम सीए स्वाति अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
टाटा मोटर्स विजिट के दौरान छात्र बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि ऐसी पहल से उन्हें न केवल उद्योग की बारीकियों को समझने का अवसर मिला, बल्कि भविष्य के लिए सोचने की एक नई दिशा भी मिली। छात्रों ने इस प्रकार के आयोजनों को नियमित किए जाने की मांग भी की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: केरला समाजम मॉडल स्कूल के पास बढ़ते ट्रैफिक जाम पर भाजपा नेता का प्रबंधन को अल्टीमेटम