जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चाय दुकान चलाने वाली महिला ने बीच सड़क पर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी रोज की तरह दुकान पर काम कर रही थी। तभी उसका पति वहाँ पहुँच गया और दुकान की कमाई में से पैसे मांगने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों के बीच बहसबाजी हुई, जो देखते-देखते हिंसक रूप ले बैठी।
महिला का आरोप है कि उसका पति न तो काम करता है और न ही घर खर्च में हाथ बंटाता है। इसके उल्टा वह रोजाना महिला और बच्चों को गंदी-गंदी गालियाँ देता है। महिला ने बताया कि पति की हरकतों से वह काफी परेशान है और रोज़ाना झगड़ों से तंग आ चुकी है।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि पति लगातार महिला को अपशब्द कह रहा था। गुस्से में आकर महिला ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान महिला का छोटा बच्चा रोते हुए अपनी मां से विनती करता सुना गया – “मां छोड़ दो, पुलिस आ जाएगी।” लेकिन महिला रुकी नहीं और सार्वजनिक रूप से अपने पति से कह दिया कि अब वह उसके साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहती। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और दोनों को अलग किया। घटना के बाद इलाके में हल्की अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: पटमदा के जंगल में मिले युवक के शव की पहचान, परिवार में मातम