- पहली बार आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा
- परंपरा और संस्कृति से जोड़ने में सहायक हैं ऐसे आयोजन
जमशेदपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सुंदरनगर शाखा की ओर से पहली बार आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम ने माहौल को रंगारंग बना दिया। शनिवार देर शाम श्रीराम मंदिर के सामने गर्ग हाउस मैदान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाएं और युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर शामिल हुईं और गरबा-डांडिया की धुन पर जमकर थिरकीं। फिल्मी, झारखंडी, गरबा और भक्ति गीतों पर महिलाओं और किशोरियों ने अलग-अलग समूह बनाकर डांस किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण बांकरेवाल और विशिष्ट अतिथि नेहा अग्रवाल व सुशील अग्रवाल उपस्थित रहे। डांडिया डांस प्रतियोगिता की विजेताओं को जज नेहा लड्डा और प्रभा पाडिया ने चयनित किया और अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आंगनवाड़ी कर्मियों के समर्थन में बोले J.P. पांडेय – वेतनमान लागू किए बिना ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ का लक्ष्य अधूरा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महिलाओं में बढ़ा उत्साह
शाखा अध्यक्ष संगीता काबरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को महिलाओं ने बेहद यादगार बताया। उनका कहना था कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी सहेजने का कार्य करते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरित होंगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इसे सफल बनाने में समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव सीमा अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, मधु बांकरेवाल, सुमित्रा शाह, किरण मित्तल, अन्नपूर्णा रिंगसिया, विधा धुत और सुषमा गर्ग सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।