झाड़ग्राम: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारग्राम जिले में बालु तस्करी के आरोप में गोपीबल्लभपुर और लालगढ़ में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। सुबह से ही ईडी की टीम ने गोपीबल्लभपुर स्थित जीडी माइनिंग कार्यालय और खदान में तलाशी ली। कर्मचारियों से पूछताछ की गई और खदान में बीती रात पहुंचे 300 ट्रकों में भरे बालू को खाली कराया गया।
लालगढ़ के सिजुआ स्थित सौरभ राय की खदान में भी ईडी ने जांच की। अधिकारियों ने एक कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, मोबाइल और नगदी बरामद हुई है।
यह जानकारी पहले भी सामने आ चुकी है कि पिछले माह ईडी ने बालु तस्करी को लेकर गोपीबल्लभपुर के नायाबसन, भामल सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की थी। वहीं, आज कोलकाता, आसनसोल और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की खबर है।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: SAIL में मजदूरों का प्रदर्शन, मांगें नहीं मानीं तो 25 अक्टूबर को होगी आर्थिक नाकाबंदी