
झाड़ग्राम: दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल मुख्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संतरागाछी रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर स्थित टैक्सी स्टैंड की ओर बने टिकट बुकिंग काउंटरों को 15 अप्रैल 2025 से कोना एक्सप्रेसवे के समीप बने नए स्टेशन भवन के भूतल पर स्थानांतरित किया जा रहा है.
टिकट काउंटरों का नया स्थान अधिक सुगम और सुलभ
रेल प्रशासन के अनुसार, नया स्थान यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधाजनक, आसानी से पहुंच योग्य और सुरक्षित होगा. वर्तमान में दो अनारक्षित टिकट काउंटर और एक आरक्षण काउंटर नए भवन के भूतल पर चालू किए जाएंगे. साथ ही, यात्रियों की सहायता के लिए “सहयोग” (पूछताछ) काउंटर को भी स्थानांतरित किया जा रहा है.
एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की सुविधा भी यात्रियों को अनारक्षित टिकटों की तेज और सहज बुकिंग के लिए उपलब्ध कराई गई है.
नया स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म संख्या 6 के पास
नया स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म संख्या 6 से सटा हुआ है तथा अन्य सभी प्लेटफार्मों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय भी स्टेशन के भूतल पर बनाया गया है. इसके अलावा, भवन तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पहुंच मार्ग (एक्सेस पाथ) का भी विकास किया गया है.
रेलवे की प्राथमिकता: विश्वस्तरीय यात्री सुविधा
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह यात्रियों को सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आने वाले समय में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर और भी आधुनिक सुविधाएं, बेहतर यात्री सेवाएं और आरामदायक वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Potka: बाबा साहेब और फुले के संघर्षों को याद करते हुए शिक्षकों ने साझा किए विचार