
जमशेदपुर : जेएसए लीग मैच में शनिवार को जंगल टाइगर फुटबॉल टीम ने जेएसआर यूथ को 2 गोल से हरा दिया. दोनों गोल जंगल टाइगर के उर्जावान खिलाड़ी साहिल मार्डी ने किया. मैच का आयोजन गोपाल मैदान में किया गया. इस लीग में जंगल टाइगर की यह तीसरी जीत है. इस फुटबॉल टीम का संचालन किताडीह ग्राम सभा के द्वारा किया जाता है. इस टीम को सहयोग करने और आगे बढ़ाने में स्वरूप मुर्मू, जोगिंदर राव, नीरज गुड़िया, मुखिया मनोज मुर्मू, नाथू मुंडा, ईदान टोपनो, संजय बारला, सुरेश सोरेन, रोशन पुर्ती, इत्यादि का खासा योगदान है.
इसे भी पढ़ें : TATA GROUP : अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए बनायेगा 1,000 करोड़ रुपये का ट्रस्ट