
रांची: रांची पुलिस ने नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में 500-500 रुपए के 42 बंडल जब्त हुए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 68 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
22 अगस्त को रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली कि बिहार से आ रही चंद्रलोक बस के जरिए बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाई और रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर छापेमारी की।
बस से तीन कार्टून निकाले गए और एक सफेद हुंडई कार में रखे गए। तभी पुलिस ने कार को घेर लिया और जांच में पाया कि उसमें 500-500 रुपए के नकली नोटों के 42 बंडल थे।
दो युवक गिरफ्तार, गिरोह दिल्ली से संचालित
पुलिस ने मौके से मो. साबिर उर्फ राजा (27) और साहिल कुमार उर्फ करण (32) को गिरफ्तार किया। दोनों हरमू इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना दिल्ली का नीरज कुमार चौधरी है। वह फोन और व्हाट्सऐप के जरिए गिरोह को निर्देश देता था।
ऐसे चलते थे नकली नोट
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखा जाता था, बीच के सारे नोट नकली होते थे। ग्राहकों से 40 से 50 हजार रुपए लेकर उन्हें यह नोट थमाए जाते थे। गिरोह के लोगों को इसमें 20-30 प्रतिशत कमीशन मिलता था।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, अवर निरीक्षक पिंकी कुमारी साव और बबलू बेसरा सहित कई अधिकारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में बारिश का कहर, मिट्टी के मकान ढहे, बच्चे की मौत और कई घायल