जमशेदपुर: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, बागबेड़ा रोड नंबर 1 के सदस्यों ने चुनावी विवाद को लेकर डीसी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा। समाज के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले 6 सालों से अध्यक्ष बने डी.के. मिश्रा ने बिना राय मशविरा किए खुद को दोबारा अध्यक्ष घोषित कर दिया और अपनी मनमर्जी से कमेटी भी गठित कर ली। इस पर बागबेड़ा के कई ब्राह्मण परिवारों ने आपत्ति जताई।
सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होना चाहिए। उनका आरोप है कि वर्तमान समिति में धांधली की जा रही है और परशुराम भवन का इस्तेमाल व्यावसायिक तरीके से किया जा रहा है।
इस मौके पर बागबेड़ा निवासी सुनील तिवारी, हृदयनंद तिवारी, कृष्ण उपाध्याय, रामनाथ पांडे, भोला पांडे, ओमकार झा, सुरेश पांडे, पिंटू, दशरथ दुबे, नीतीश मिश्रा, दीपक झा और वेद प्रकाश तिवारी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: महिंद्रा स्किल इंडिया सेंटर में मेगा प्लेसमेंट, 58 युवाओं को मिली नौकरी