Operation Sindoor: AI की तस्वीर से पाकिस्तान रच रहा है फर्जी शौर्यगाथा, दुनिया भर में हुई किरकिरी

नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर सटीक और निर्णायक कार्रवाई की. इस जवाबी ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के कम-से-कम पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें दो JF-17 और एक मिराज विमान शामिल थे. इसके अतिरिक्त, कई सैन्य अड्डों को गंभीर क्षति पहुँची. भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत सफल मानी जा रही है.

झूठ की बुनियाद पर बनी वाहवाही
हालाँकि पाकिस्तान को इस अभियान में बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन उसके विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में एक फर्जी दावा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र द डेली टेलीग्राफ ने पाकिस्तान एयरफोर्स की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि वह “अनडिस्प्यूटेड किंग ऑफ स्काई” है.

उन्होंने संसद में एक कथित अख़बार की तस्वीर भी दिखाई, जो दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट की गई थी.

डॉन ने खोली पोल
इशाक डार के इस दावे की पोल खुद पाकिस्तान के ही प्रमुख समाचार पत्र द डॉन ने खोल दी. डॉन ने अपने फैक्ट चेक में साफ कहा कि जिस फ्रंट पेज की तस्वीर दिखाकर पाकिस्तान की वायुसेना की शेखी बघारी जा रही थी, वह असल में किसी भी मान्य अख़बार में नहीं छपी थी. यह एक कंप्यूटर जनित छवि थी, जिसका कोई पत्रकारिता-संबंधी आधार नहीं था.

इस खुलासे के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से फजीहत हुई है. देश की संसद में गढ़ी गई यह कहानी अब एक हास्यास्पद झूठ के रूप में देखी जा रही है.

झूठ की परंपरा में एक और अध्याय
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी नेता ने इस तरह का झूठ फैलाने की कोशिश की हो. इससे पहले भी विभिन्न मंचों पर अतिरंजित और असत्य दावे कर अंतरराष्ट्रीय जगत में खुद को हास्य का पात्र बनाया गया है.

इशाक डार ने संसद में दावा किया, “हमने भारत के 6 फाइटर जेट गिराए. पूरी दुनिया पाकिस्तान एयरफोर्स की तारीफ कर रही है.” लेकिन जब उसी देश के अख़बार ने इन दावों को बेनकाब कर दिया, तो सवाल खड़ा हुआ कि आखिर पाकिस्तान की सरकार किस दिशा में जा रही है—सत्य की ओर या प्रचार की आभासी दुनिया की ओर?

 

इसे भी पढ़ें : Vyomika Singh: जातिगत बयानबाज़ी में उलझा सम्मान, कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *