
जमशेदपुरः महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को छोटागोविंदपुर शेषनगर स्थित शिव मंदिर में पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठान का उद्घाटन विधायक मंगल कालिंदी एव जिला परिषद डॉ परितोष सिंह द्वारा किया गया. उल्लेखनीय है मंदिर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने की मांग इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बहुत पुरानी थी. स्थानीय जनों के अनुरोध पर विधायक मंगल कालिंदी के निजी फंड से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेवर्स ब्लॉक का कार्य बिछाने का किया गया.
जिसका उद्घाटन बुधवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. इस पुनीत कार्य के लिए स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने विधायक के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर रामनवमी सिंह, विमलेश कुमार, रजनी दास प्रकाश दुबे,दिनेश सिंह,प्रशांत चौधरी, विजय कुमार, संतोष कुमार,मनीष सिंह,लक्ष्मण प्रसाद, वीर बहादुर सिंह सहित गणमान्य जन उपस्थित थे.