Jamshedpur: जमशेदपुर में हिंदू जागरण मंच का कार्यक्रम, पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प

Spread the love

जमशेदपुर:  गोलमुरी केबल क्लब में सोमवार को हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में अखंड भारत स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज गिरी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मनोज गिरी ने कहा कि अखंड भारत कोई कल्पना नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और ऐतिहासिक विरासत है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इस सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। विहिप के अरुण सिंह ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एकजुट, सशक्त और गौरवशाली भारत सौंपें।

Advertisement

मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि विभाजन ने हमें केवल सीमाओं में बाँटा है, लेकिन हमारी आत्मा आज भी एक है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम उस एकात्मता को पुनः जीवित करें।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन सिर्फ स्मरण का नहीं, बल्कि पुनः अखंड भारत बनाने के संकल्प का दिन है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर दिनेश कुमार, हरीकिशोर तिवारी, शिवशंकर सिंह, कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, अप्पू तिवारी, पप्पू उपाध्याय, राणा डे, शैलेश गुप्ता, सागर राय, कुमार अभिषेक, हरेराम यादव, दिलीप पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने मिलकर पुनः अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लिया और राष्ट्रहित में निरंतर समर्पित रहने की प्रतिज्ञा की।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह में किराना दुकान से चोरी, हजारों का सामान और नकदी गायब

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला प्रशासन और सत्य साई अस्पताल के बीच MoU, हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की होगी नि:शुल्क सर्जरी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, जमशेदपुर के बीच शनिवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन…


Spread the love

Jamshedpur: उपायुक्त ने इंजीनियरिंग विभागों की बैठक में दिए सख्त निर्देश, निर्माण कार्यों की होगी कड़ी निगरानी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों और अधोसंरचना परियोजनाओं…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *