युवाओं को नई उड़ान, रोजगार मेले में PM Modi ने 51 हजार से अधिक को सौंपे नियुक्ति पत्र

Spread the love

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियाँ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में की गई हैं।

प्रधानमंत्री ने सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि ये नियुक्तियाँ केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनकी सक्रिय भागीदारी की शुरुआत है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का भारत तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर है और इस प्रगति की सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा शक्ति है। रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार युवाओं को अवसर देने की प्रतिबद्धता को साकार कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि ये अवसर सिर्फ करियर की शुरुआत नहीं, बल्कि देश के भविष्य को गढ़ने में व्यक्तिगत योगदान का माध्यम हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार की यह पहल न केवल पारदर्शी व त्वरित नियुक्ति प्रक्रिया को बल देती है, बल्कि इससे जनता में सरकार के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होता है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया कि ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। ऐसे में इन नियुक्तियों से न केवल सरकारी तंत्र को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें : Bihar: चुनावी ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, गरमाया माहौल


Spread the love

Related Posts

1 अगस्त से UPI पेमेंट में आएंगे बड़े बदलाव, 2000 से ऊपर की ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट के बीच UPI सिस्टम अब एक और बदलाव के दौर से गुजर रहा है. 1 अगस्त 2025 से नेशनल…


Spread the love

सामने आया आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला, CA ने हीलियम से की खुदकुशी, लिखा—”किसी को दोष न दें”

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने हीलियम गैस का इस्तेमाल कर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *