
रांची: पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चामरा लिंडा से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान विधायक ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाए। उन्होंने मंत्री को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपते हुए शिक्षा, आवास और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया।
विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। खासकर शिक्षा, छात्रवृत्ति, आवास योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कामों को तेजी से लागू करने की जरूरत है।
संजीव सरदार ने मंत्री चामरा लिंडा से अपेक्षा जताई कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप पोटका विधानसभा को भी विकास की मुख्यधारा में मजबूती से जोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कन्वेंशन सेंटर से लेकर पानी तक, विधानसभा में गूंजे जमशेदपुर के मुद्दे