पोटका: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट में खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में राजेश खांड़वाल प्रथम, चंदन सरदार द्वितीय और मोहन हांसदा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दिव्या कालिंदी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मालती हांसदा और सुहाना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में बालक वर्ग में रासबिहारी मुंडा प्रथम, राजेश खांड़वाल द्वितीय और देव मुंडा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में दिव्या कालिंदी प्रथम और बेबी मुंडा तृतीय स्थान पर रहीं।
चम्मच-गोली दौड़ में निशा पान ने पहला, बिजो हांसदा ने दूसरा और रीतु खांड़वाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। म्यूज़िकल चेयर में गुरुवारी सरदार प्रथम, मालहो सोरेन द्वितीय और ईशा मंडल तृतीय रहीं। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रूपी मुर्मू, सदस्य कारूनाथ सोरेन, सहायक अध्यापक अमर सिंह सरदार और स्वपन कुमार राणा समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: रडार न्यूज़ की लगातार रिपोर्टिंग के बाद NH-18 की मरम्मत शुरू, अब नहीं परेशान करेंगे गड्ढे