
पोटका: साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा हेंसल में सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गयी. मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्कूल प्रांगण में स्थापित की गई. पंडाल की साज-सज्जा फूलों एवं अन्य सामग्रियों से की गई. प्रतिमा के सामने विद्यालय सचिव जयंती शांता, रमन सर, शुभम सर,घोष सर, रंजीत सर एवं सभी शिक्षकों और छात्रों ने बैठकर बड़े मनोयोग से पूजा अर्चना की. छात्रों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में पूजा में भाग लिया. मंत्रोच्चार और प्रार्थनाओं से पूरा पंडाल गुंज उठा. पूजा के अंत में सभी लोग प्रसाद और मां का आशीर्वाद लिया. वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति गीतों का आयोजन भी किया गया.
इसे भी पढ़ेः Potka: युवा ने रैली निकाल ग्रामीणों को मनरेगा के प्रति किया जागरूक