
राँची: फादर्स डे के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित एक बहुत ही प्यारी कविता लिखी है। उन्होंने अपने पिता गुरु शिबू के सम्मान में लिखा, ”पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं, जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है,और जड़ों से मिली सीख से, जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है… मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी।” इसके साथ ही उन्होंने सभी को आज फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं।
इसे भी पढ़ें : Jhargram: जंगलमहल में हाथी-मानव संघर्ष के स्थायी समाधान की मांग को लेकर जन सम्मेलन आयोजित