
पोटका : हाथी बिन्दा पंचायत के अन्नपूर्णा महिला समिति द्वारा तीन माह से राशन कार्ड धारियों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. इससे नाराज राशन कार्ड धारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. राशन कार्ड धारियों ने प्रदर्शन करते हुए राशन की मांग की. वही गरीब राशन कार्ड धारियों का कहना है कि नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी तीन माह का अनाज अब तक नहीं दिया गया है. जबकि नवंबर एवं दिसंबर महीने में ई पोश मशीन में फिंगरप्रिंट ले लिया गया है. वही कार्ड धारियों का कहना है की दुकान को निलंबित करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : इंटक नेताओं ने इंडियन ऑयल के डीजीएम से की मुलाकात