
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा एसआर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 14वीं पद्मा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल शुक्रवार को संपन्न हुआ. दिन में दो चक्र के मुकाबले खेले गए, जिसमें कई रोमांचक और संतुलित मुकाबले देखने को मिले.
चौथे राउंड में शीर्ष खिलाड़ियों का दबदबा
चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त राजेश कुमार ने कुश मुंद्रा को मात दी, जबकि मनीष शर्मा ने आदित्य वर्धन शर्मा को सफेद मोहरों से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की. तीसरे बोर्ड पर कमल किशोर देवनाथ और विश्वदीप ठक्कर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा.
पांचवें राउंड में बढ़ी प्रतिस्पर्धा
पांचवें राउंड में राजेश कुमार और मणिदीप मुखी के बीच बोर्ड नंबर एक पर खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. इसी तरह बोर्ड नंबर दो पर मनीष शर्मा और तनिष्क कुमार का मुकाबला भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.
बोर्ड नंबर तीन पर शत्रुघ्न सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वदीप ठक्कर को सफेद मोहरों से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: पद्मा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
शीर्ष स्थान पर पांच खिलाड़ी
पांच राउंड के बाद राजेश कुमार, मनीष शर्मा, मणिदीप मुखी, तनिष्क कुमार और शत्रुघ्न सिंह ने 4.5 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया है.
अगला चरण और समापन समारोह
प्रतियोगिता का छठा राउंड शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा. रविवार को तीन चक्र के मुकाबले खेले जाएंगे.समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार शाम 4 बजे, सीताराम रूंगटा रीक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब, चाईबासा में आयोजित किया जाएगा.प्रतियोगिता के संचालन में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर जयंत कुमार भुइयां, जुएल गगराई और हर्ष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: प्रिया कुमारी की शतकीय पारी से रांची बनी चैंपियन