
सरायकेला: आज दिनांक 26 मई को एनसीपी युवा मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सम्मानित किया. भारत सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुके उपायुक्त को बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली के लिए पार्टी की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए कपाली क्षेत्र में ज़मीन के कारोबार में बढ़ते अपराधों, विशेषकर हत्या की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई. डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि एक-एक ज़मीन पर कई दावेदार सामने आ रहे हैं. इससे आम नागरिक भय और असमंजस की स्थिति में जीने को विवश हैं.
पूर्व प्रत्याशी के साथ हुई घटना पर जताई आपत्ति
एनसीपी नेताओं ने हालिया घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने आठ वर्ष पूर्व मदरसा (मरकजी दारुल कैरात वेलफेयर सोसाइटी) के नाम पर 52 कट्ठा भूमि खरीदी थी, जिसका विधिवत रजिस्ट्री, म्यूटेशन और रसीद उपलब्ध है. बावजूद इसके, जब बाउंड्री कार्य शुरू किया गया, तो कुछ लोगों ने यह कहकर निर्माण रुकवा दिया कि ज़मीन के पूर्व मालिक के भाई को हिस्सा नहीं मिला था. जबकि वह भूमि पिछले 44 वर्षों में चार बार बेची जा चुकी है.
तत्काल जांच और कार्रवाई का आश्वासन
डॉ. पांडेय ने आग्रह किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर मोहम्मद रिजवान को न्याय दिलाया जाए. साथ ही कपाली क्षेत्र में फैलते ज़मीन के अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. उपायुक्त शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 दिनों के भीतर विभागीय जांच का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. पवन पांडेय के अलावा मोहम्मद रिजवान, अनवर हुसैन, नागा यादव और अनमोल दूबे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: क्या उलीडीह की जमीनी समस्याओं का होगा समाधान? JDU का अभियान बना जनआवाज़