
जमशेदपुर: जनता दल (यू) की उलीडीह थाना समिति ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं की पहचान और समाधान हेतु एक व्यापक संपर्क अभियान चलाया. इस अभियान में जवाहरनगर रोड नंबर 4 व 6, रामकृष्ण कॉलोनी समेत कई मोहल्लों का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया गया. दल के सदस्यों ने क्षेत्र में सड़क, नाली, नियमित सफाई की कमी, लटकते बिजली के तार, जर्जर विद्युत पोल और खराब स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं को चिह्नित किया. आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जद (यू) पदाधिकारियों ने उन्हें त्वरित समाधान के लिए रेखांकित किया.
अधिकारियों को मिला अल्टिमेटम
जनता दल (यू) पदाधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर संवाद किया और उन्हें चेताया कि सभी समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए. चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई में विलंब हुआ तो संगठन जन आंदोलन का रुख अपनाएगा. अभियान के दौरान जद (यू) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह थाना समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सिंह, मनोज राय, बिजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी व सागर दत्ता समेत अन्य नेता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: औद्योगिक क्षेत्र में वाहन चोरी से मचा हड़कंप, कंपनी गेट से मालवाहक 407 गायब