
गम्हरिया: गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप एक कंपनी गेट से मालवाहक 407 वाहन की चोरी का मामला सामने आया है. यह क्षेत्र आदित्यपुर थाना क्षेत्र में आता है. वाहन के मालिक अभय कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. सिंह के अनुसार, उनका वाहन आरकेएफएल प्लांट वन में कार्यरत है. हर रोज की तरह उन्होंने रविवार रात अपने वाहन को कंपनी गेट के पास खड़ा किया और घर चले गए. सोमवार सुबह जब वे काम पर पहुंचे, तो वाहन गायब मिला.
काफी खोजबीन के बाद पुलिस का सहारा
गाड़ी के गायब होने के बाद आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज होते ही आदित्यपुर थाना पुलिस ने वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: नोवामुंडी प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन, माटी की पार्टी की नई ऊर्जा