
गुवा: जगन्नाथपुर विधानसभा के नोवामुंडी प्रखंड स्थित डीवीसी आदिवासी एसोसिएशन क्लब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का महत्व
झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्र सदस्य अभिषेक सिंकु, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन सहित अनेक वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. पूर्व प्रखंड सचिव मनोज लागुरी ने मंच संचालन किया, जबकि प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने स्वागत भाषण दिया.
कार्यकर्ताओं को मजबूती का मंत्र
जिला सचिव राहुल आदित्य ने अपने संबोधन में पार्टी को सशक्त बनाने के लिए मूल मंत्र साझा किए. जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने झामुमो के संघर्ष और सरना धर्म कोड पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने झामुमो को माटी की पार्टी बताते हुए कहा कि यह सरकार सभी जाति एवं समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी में नए कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में भाजपा की राजनीतिक भूमिका सीमित होने वाली है.
सांसद जोबा माझी का संदेश
मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को और मजबूत करने, प्रखंड स्तर पर समस्याओं का समाधान करने, पलायन रोकने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, बंद खदानों को पुनः खोलने और स्थानीय लोगों को नियुक्तियों में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा सभी जाति और धर्म को समान सम्मान देने पर भी जोर दिया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहभागिता
इस सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, प्रखंड सचिव आलोक अजय टोपनो, जिला सदस्य रिमु बहादुर, मजदूर नेता रामा पाण्डेय, पूर्व प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, मझगांव विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण, पिंगुवा के जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष मंटू तिरिया समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिले के 18 पंचायतों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के सलीम, कृष्णा दास ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में झामुमो की सदस्यता ली, जो पार्टी के विस्तार का संकेत है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से राहत, कैंसर पीड़ितों को मिला आर्थिक सहारा