सरायकेला: बुधवार सुबह दक्षिण‑पूर्व रेलवे के आदित्यपुर यार्ड में एक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर यार्ड की दीवार तोड़ते हुए खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। तेज़ गति से आ रही इस मालगाड़ी का इंजन काम नहीं कर रहा था, जिससे वह बिना इंजन के लाइन पर दौड़ती रही।
![]()
टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक‑दूसरे पर चढ़ गए। यार्ड में मौजूद मजदूर तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे किसी को कोई चोट नहीं आई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी या ब्रेक फेल होने की संभावना जांच का विषय है। रेलवे ने यार्ड में सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है।
इस क्षेत्र में हाल ही में चांडिल जंक्शन के पास भी दो मालगाड़ियों की टक्कर की रिपोर्टें सामने आई थीं, जिसमें कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।