
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कालिंदी हरिजन बस्ती में पिछले कई दशकों से सड़क, नाली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। यहां की लगभग 1500 की आबादी की जिंदगी नारकीय बन चुकी है। यहां के लोग रिक्शा, ठेला चलाने और दूसरों के घरों में काम करके जीवन गुजारते हैं। कृष्ण कालिंदी और संदीप कुमार मंडल ने बताया कि देश को आज़ाद हुए 78 साल हो गए, लेकिन बस्ती आज भी विकास से कोसों दूर है। चुनाव के समय बड़े वादे किए जाते हैं, मगर चुनाव के बाद कोई सुध लेने नहीं आता।
स्थानीय लोगों ने कई बार मुखिया, जिला परिषद और ईचागढ़ विधायक से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बस्तीवासियों का कहना है कि अब वे उच्च अधिकारियों से सीधे हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि अगर सड़क, नाली और शौचालय का निर्माण हो जाए, तो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। इस मौके पर सुशील कालिंदी, गणेश कालिंदी, दीपक कालिंदी, आपीन कालिंदी समेत कई लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की 28 बेटियां करेंगी ISRO का दौरा, करीब से जानेंगी अंतरिक्ष विज्ञान के राज