- पत्नी का दावा, पुलिस ने दी एनकाउंटर की धमकी, JLKM कार्यकर्ताओं का थाने पर धरना जारी
- स्थानीय लोगों की मांग—अवैध बालू ढुलाई पर त्वरित कार्रवाई हो
सरायकेला : सरायकेला जिला के ईचागढ़ क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने आरोप लगाया कि हाइवा के माध्यम से बड़े पैमाने पर हो रही अवैध ढुलाई के कारण वैध रूप से चलने वाले छोटे ट्रैक्टरों का संचालन बाधित हो रहा था। शिकायतों के आधार पर JLKM के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कथित तौर पर करीब 45 हाइवा को बालू ढोते हुए पकड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पूरे संचालन में बालू माफिया और ईचागढ़ थाना के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत रही, जिसके बाद परिस्थितियाँ अचानक तनावपूर्ण हो गईं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाल मेले में अमर सेन के छाया नाटक का जादू, अद्भुत प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
मामले के बाद हालात तब बिगड़े जब तरुण महतो पर कथित रूप से झूठा केस दर्ज कर दिया गया। उनके परिजनों का दावा है कि पुलिस द्वारा महतो की गाड़ियों को धक्का देकर झाड़ियों और केनेल में फेंक दिया गया तथा रातभर दुर्व्यवहार किया गया। सबसे गंभीर आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने साफ चेतावनी दी—“यदि आप लोग यहां से नहीं हटते तो आपके पति का एनकाउंटर कर दिया जाएगा।” इन आरोपों ने पूरे क्षेत्र में पुलिस की भूमिका को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Gua : नोवामुंडी माइंस में आयोजित फर्स्ट एड ट्रेड टेस्ट: कई माइंस टीमों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस घटना के विरोध में JLKM के सैकड़ों कार्यकर्ता ईचागढ़ थाना परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि झूठे केस और पुलिस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध बालू कारोबार को बचाना है। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि तरुण महतो का उपचार पहले कराया जाए, उसके बाद किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस प्रशासन पर सुरक्षा और सुशासन की जिम्मेदारी होती है, वही यदि अवैध नेटवर्क से मिलकर काम करने लगे, तो आम जनता का व्यवस्था पर से भरोसा टूटना स्वाभाविक है। यह पूरा विवाद प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है।