
देवघर: रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर, देवघर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्वास्थ्य और तकनीक पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने न केवल मॉडल बनाए बल्कि उनकी कार्यप्रणाली समझाते हुए प्रस्तुति भी दी।
डीसी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां रचनात्मकता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में—
वैज्ञानिक जिज्ञासा और समस्या-समाधान क्षमता
संचार कौशल और टीमवर्क
आत्मविश्वास और नवाचार की भावना विकसित होती है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों और छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में 1.18 करोड़ से बनेगा संताल परगना का सबसे भव्य दुर्गा पंडाल, राजस्थान दरबार जैसा दिखेगा नज़ारा