Operation Sindoor Contest: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर निबंध एवं रील बनाने का सुनहरा मौका, विजेता को मिलेगा दोहरा पुरस्कार

Spread the love

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है, जो न केवल लेखन क्षमता का मंच प्रदान करती है बल्कि विजेताओं को देश के गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर भी देगी. यह प्रतियोगिता 1 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.

क्या है प्रतियोगिता का उद्देश्य?
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह सूचना साझा करते हुए लिखा—
“युवा मनों को अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर! ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को नए मायनों में परिभाषित करता है. इस विषय पर हिंदी या अंग्रेजी में निबंध लिखें और प्रतियोगिता में भाग लें.”

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा और नीति से जोड़ना है, साथ ही उन्हें विचारों को शब्दों में ढालने के लिए प्रेरित करना है.

 

वीडियो और रील प्रतियोगिता: कैमरे से जुड़िए इतिहास से

डिजिटल युग के रचनात्मक युवाओं के लिए एक अलग प्रतियोगिता भी शुरू की गई है. इसमें प्रतिभागियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े किसी भी स्मारक या ऐतिहासिक स्थल की यात्रा का वीडियो या रील बनानी है.

इसका उद्देश्य युवाओं को भारत के स्वाधीनता इतिहास से जोड़ना और डिजिटल माध्यम से उसके महत्व को व्यापक जनमानस तक पहुँचाना है.

ऑपरेशन सिंदूर: क्यों बना यह राष्ट्रीय विमर्श का केंद्र?
7 मई 2025 को तड़के शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी अड्डों को नष्ट करना था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले—जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई—के जवाब में की गई थी.

भारत सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति में एक ‘नई रेड लाइन’ खींच दी है और इसे ‘न्यू नॉर्मल’ के रूप में देखा जा रहा है.

पुरस्कार और गौरव
प्रतियोगिता में विजयी तीन प्रतिभागियों को मिलेगा:
₹10,000 का नकद पुरस्कार
15 अगस्त 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का विशेष आमंत्रण
यह न केवल आर्थिक इनाम है बल्कि देशभक्ति की भावना से जुड़ने और राष्ट्र के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर भी है.

कौन ले सकता है भाग?
प्रतियोगिता 1 जून से 30 जून 2025 तक चलेगी
प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक निबंध भेज सकता है
निबंध हिंदी या अंग्रेजी में स्वीकार किए जाएंगे
प्रतियोगिता @MyGovIndia के सहयोग से आयोजित की जा रही है
विस्तृत दिशा-निर्देश @DefenceMinIndia और @mygovindia के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध हैं

इसे भी पढ़ें : PF से LPG तक 1 जून से आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 5 बदलाव, देखिए पूरी लिस्ट


Spread the love
  • Related Posts

    Ind vs Eng :  ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत; सिराज ने पलटा मैच, सीरीज ड्रॉ

    Spread the love

    Spread the loveटीम इंडिया ने जीता ओवल टेस्ट, सीरीज 2-2 से बराबर ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी एक और जीत की यादगार कहानी जोड़ ली. मोहम्मद…


    Spread the love

    Domicile Policy : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू

    Spread the love

    Spread the loveपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब शिक्षकों की भर्ती में बिहार के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *