Jharkhand: बेटे के CA बनने की खुशी – पलभर में मातम में बदली, दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या

Spread the love

गुमला: रविवार को गुमला शहर में एक हृदयविदारक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. जाने-माने व्यापारी विनोद जाजोदिया की संत इग्नेसियस स्कूल के पास सिसई रोड पर भुजाली से वार कर हत्या कर दी गई.

घटना उस समय हुई जब वे शाम को बाजार से ब्रेड लेकर अपने घर लौट रहे थे. एक हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया. गंभीर रूप से घायल विनोद को पहले गुमला सदर अस्पताल, फिर रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही सिसई के पास दम तोड़ दिया.

रविवार को ही विनोद जाजोदिया के बेटे गोविंद जाजोदिया का CA परीक्षा परिणाम आया था और उसने सफलता प्राप्त की थी. पूरा परिवार उत्सव के माहौल में था. लेकिन शाम होते-होते वह खुशियां शोक में बदल गईं, जब विनोद की हत्या की खबर घर पहुंची.

घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है. पुलिस जांच में पता चला है कि हमले में तीन लोग शामिल थे – दो ने रेकी की, और एक ने हमला किया.

पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर और विनोद जाजोदिया के बीच कुछ महीने पहले विवाद हुआ था, जिसे बाद में सुलझा दिया गया था. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हमलावर ने बदला लेने के उद्देश्य से सुनसान सड़क पर यह हमला किया.

घटना के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी विनोद जाजोदिया के घर पहुंचे. गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने हत्या की कड़ी निंदा की और कहा, “अगर शहर के बीचोंबीच हत्या हो सकती है, तो यह साफ तौर पर प्रशासन की विफलता है.”

उन्होंने तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

गुमला शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने आम लोगों के भीतर भय और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है. अब जनता की निगाहें प्रशासन पर हैं – क्या वह अपराधियों को पकड़ पाएगा और कानून व्यवस्था बहाल कर पाएगा?

 

इसे भी पढ़ें : Bihar: बिहार में अपराध बेलगाम, स्कूल संचालक की सरेराह गोली मारकर हत्या


Spread the love

Related Posts

Deoghar: AI तकनीक से सजेगा श्रावणी मेला, भीड़ नियंत्रण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता निभाएगी अहम भूमिका

Spread the love

Spread the loveदेवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोमवार को देवघर पहुँचे. मंत्री ने परिसदन में…


Spread the love

Jamshedpur: परसुडीह थाना प्रभारी का बुके देकर भाजयुमो नेता ने किया अभिनंदन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष सह समाजसेवी गोविंद पति एवं  समाजसेवी मीना रानी ने संयुक्त…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *