
रामगढ़: गोला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़, चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में परियोजना से जुड़ी तैयार कार्य योजना का विस्तृत परिचय दिया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि गोला मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण दिल्ली के कनॉट प्लेस की शैली और मानकों के अनुरूप किया जाएगा. इस परिसर में कुल 78 दुकानों का निर्माण होगा, साथ ही दैनिक बाजार (डेली मार्केट) के लिए 84 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.
स्थल निरीक्षण और मापी के निर्देश
उपायुक्त चंदन कुमार ने परियोजना की त्वरित प्रगति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आम जनता से चर्चा की. उन्होंने अंचल अधिकारी गोला को तत्काल स्थल निरीक्षण एवं जमीन की मापी सुनिश्चित करने के आदेश दिए. उपायुक्त ने कहा कि तत्काल व्यवस्था के तहत वेंडिंग जोन की घेराबंदी की जाए और थोक विक्रेताओं के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए ताकि व्यवस्थित व्यापार हो सके. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण से संबंधित कई सुझाव साझा किए गए. उपायुक्त ने उन पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
बैठक में कौन-कौन मौजूद थे?
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिषद सदस्य, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: उपायुक्त की अध्यक्षता में कोल परियोजना पर हुई बैठक, ग्रामीणों को रोजगार और मुआवजा देने पर जोर