
जमशेदपुर: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी के. राजू से धर्मेन्द्र सोनकर ने भेंट की. इस भेंट के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा उन्हें समर्पित की गई. धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि यह प्रतिमा केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है. यह बाबा साहेब के जीवन दर्शन की जीवंत प्रेरणा है, जो सदियों से वंचित और शोषित समाज को दिशा देती आई है.यह प्रतिमा युवाओं के लिए एक आदर्श प्रेरणा स्रोत है. यह उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की भावना से ओत-प्रोत करती है. बाबा साहेब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वे संविधान निर्माण के समय थे.
आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य विरासत
यह प्रतिमा बाबा साहेब के विचारों को स्मरण कराने का एक स्थायी माध्यम है. यह हमें उनके सामाजिक सुधार कार्यों और न्याय के लिए किए गए संघर्षों की याद दिलाती है. यह आने वाली पीढ़ियों को समता, शिक्षा और आत्मसम्मान के मार्ग पर अग्रसर करती है.धर्मेन्द्र सोनकर ने इस अवसर पर राज्य भर के सभी न्यायप्रिय नागरिकों, सामाजिक समानता के पक्षधर युवाओं और समतामूलक समाज के समर्थकों को अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: UISL ने 10 नंबर बस्ती में शुरू की पेयजल आपूर्ति, 109 घरों को मिला कनेक्शन