
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के उषा मोड़ स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कैंप कार्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जहरीला सांप अचानक कार्यालय में घुस आया. उस समय कार्यकर्ता क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे.
जैसे ही सांप कार्यालय परिसर में घुसा, वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई. सांप सीधे बगल के एक बंद कमरे में जाकर छिप गया. स्थिति को संभालने के लिए कार्यकर्ताओं ने उस कमरे का ताला तोड़ दिया और सांप को पकड़ने का प्रयास शुरू किया.
करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद कार्यकर्ता सांप को पकड़ने में सफल हुए. उसे एक डब्बे में बंद कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में बैठक बाधित हो गई और किसी भी मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं हो सकी.
इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी, सोखेन हेंब्रम, कोंदा बेसरा और गोम्हा हांसदा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने मिलकर स्थिति को संभाला और सांप को बिना किसी नुकसान के बाहर निकालने में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: NH -33 पर अवैध बालू परिवहन करते पकड़े गए तीन वाहन