
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरहागाड़िया पंचायत अंतर्गत भालूकखुलिया गांव के ग्रामीण विगत कई माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में स्थापित तीन जलमीनार व एक चापाकल कई माह से खराब पड़ा हुआ है. गर्मी के दस्तक देते ही लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को दूर स्थित खेत में सिंचाई के लिए बने नलकूप से खेत के मेड़ द्वारा पानी लाना पड़ रहा है. जिससे कई बार लोग पेयजल लाने के क्रम में गिर के घायल हो जाते हैं. वहीं जल मीनार व चापाकल खराब होने की सूचना ग्रामीणों ने विभाग को कई बार दी गई है. फिर भी अभी तक इसमें कोई पहल नहीं हुई. जिससे कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने की प्रदूषण फैला रहे कंपनियों पर कार्रवाई करने का मांग