
पोटका : ओड़िशा से झारखंड की ओर गोवंश की अवैध तस्करी का मामला फिर सामने आया है। शनिवार रात करीब 12 बजे पोटका थाना क्षेत्र के गीती लता गांव में ओड़िशा नंबर की बोलेरो अचानक खराब हो गई। वाहन में चार बैल ठूंसे गए थे, जिसमें से दो की मौत हो चुकी थी।
सुबह जब ग्रामीणों ने वाहन से आवाजें सुनीं तो उन्होंने झांककर देखा। दरवाजा तोड़कर बैलों को बाहर निकाला गया। दो जीवित बैलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि दो पहले ही दम तोड़ चुके थे। इस दौरान बोलेरो का चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के नवीन सिंह और चितरंजन गोप मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से अक्सर छोटे वाहनों में गोवंश की तस्करी की जाती है और कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों और परिषद कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस अवैध तस्करी में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियम के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : भारत में अटपटा लगता है जब कुत्तों पर चर्चा होती है, गौमाता की नहीं – मनोज चौधरी