
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की.
18 विद्यालयों की रिक्तियों को भरने पर विशेष जोर
बैठक में बताया गया कि जिले के 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 3 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं, विशेषकर कक्षा 6 में नामांकन के लिए सीटें रिक्त हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन रिक्तियों को शत-प्रतिशत भरना प्राथमिकता में रहे. इसके लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आवश्यक जानकारी और प्रतिवेदन लेने का निर्देश दिया गया.
नामांकन प्रक्रिया पर बिंदुवार चर्चा
बैठक की शुरुआत में जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने नामांकन की अर्हता, आवेदन प्रक्रिया और चयन मापदंडों पर विस्तार से जानकारी दी. इसके पश्चात प्रखंड स्तर से प्राप्त अनुशंसित सूची की समीक्षा की गई. पात्रता की शर्तों और दस्तावेजों को लेकर गहन चर्चा की गई.
त्रुटियों के निवारण और पुनः बैठक का निर्देश
बैठक के अंत में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि चयन सूची में पाई गई त्रुटियों का शीघ्र निवारण सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही अगले सप्ताह चयन समिति की पुनः बैठक आयोजित करने को कहा गया, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो.
उपस्थित रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, स्थानीय विधायकगण के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, आवासीय विद्यालयों के वार्डन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में नाबालिग से दरिंदगी, दो युवक गिरफ्तार