
पश्चिम सिंहभूम: सेल के मेघाहातुबुरु खंड में सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत एन. के. विश्वास को उनके सेवा निवृत्त होने के अवसर पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की ओर से एक भावनात्मक समारोह में विदाई दी गई. इस आयोजन में यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. विश्वास के सेवा-काल के अंतिम दिन कार्यालय परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह की शुरुआत यूनियन पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ अर्पण से हुई. उनके सम्मान में विशेष रूप से तैयार किए गए केक को काटते हुए उपस्थित सभी ने उनके दीर्घायु जीवन, पारिवारिक सुख-शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक था. एक ओर संगठन को गर्व था कि उन्होंने ऐसे अधिकारी के साथ काम किया, तो दूसरी ओर उनके जाने की टीस भी साफ झलक रही थी.
अधिकारियों ने रखी श्रद्धांजलि की बात
महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, एके पटनायक और यूनियन महासचिव अफताब आलम ने विश्वास के सेवाभाव को याद करते हुए उन्हें एक अनुकरणीय अधिकारी बताया. वक्ताओं ने कहा कि विश्वास केवल एक प्रशासक नहीं, बल्कि एक सजग सेवक थे, जो सदैव कर्मचारियों और श्रमिकों के हित में सक्रिय रहे. विश्वास के सादगीपूर्ण स्वभाव, सहयोगात्मक दृष्टिकोण और प्रेरणादायक नेतृत्व की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की. वे अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. वक्ताओं ने कहा कि उनकी जैसी सकारात्मक सोच रखने वाले अधिकारियों की आवश्यकता हर समय बनी रहती है. इस विदाई समारोह में यूनियन के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य जे. अहमद, श्री रेड्डी, आलोक वर्मा, रोहित टोप्पो, दयानंद कुमार, जगजीत सिंह गिल, आलम अंसारी, शशि नाग, फैजुद्दीन, तोड़ीत गोराई, अजीत गोप समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: 84.60% अंकों के साथ पिंकी बनी कॉलेज टॉपर, जिले में मिला आठवां स्थान