
गम्हरिया: छोटा गम्हरिया स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा पिंकी कुमारी ने इंटर कॉमर्स परीक्षा में 84.60% अंक अर्जित कर न केवल विद्यालय की टॉपर बनी, बल्कि सरायकेला-खरसावां जिले की टॉप टेन सूची में आठवां स्थान भी प्राप्त किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव ने जानकारी दी कि इस वर्ष कॉमर्स संकाय से कुल 71 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 60 ने प्रथम श्रेणी तथा 11 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की. यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि परिणाम शत-प्रतिशत रहा. पिंकी के बाद अंगिता कुमारी महतो ने कॉलेज की द्वितीय टॉपर के रूप में 82.40% अंक प्राप्त किए, जबकि संजय रूईदास तृतीय स्थान पर रहे.
विद्यालय प्रबंधन की प्रतिक्रिया
सफलता की इस श्रृंखला पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. प्रबंधन समिति ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयास को सफलता का मूल मंत्र बताया. पिंकी कुमारी की सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है. इस परीक्षा परिणाम ने यह सिद्ध किया है कि समर्पण, लगन और शिक्षक-छात्र सहयोग से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: पंचायतों और शहरी वार्डों में योजनाओं की पड़ताल, नोडल पदाधिकारी बने सुधार के संवाहक