
जमशेदपुर: महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को सार्थक और प्रभावशाली बनाने की दिशा में ‘सशक्त पंचायत – नेत्री अभियान’ के तहत जमशेदपुर के करनडीह स्थित जिला पंचायत राज रिसोर्स भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला मुखिया और वार्ड सदस्यों को पंचायत संचालन, योजना क्रियान्वयन और नेतृत्व कौशल में प्रशिक्षित करना रहा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने की. जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा ने महिला प्रतिनिधियों को प्रेरित किया. सभी ने पंचायत में महिला नेतृत्व को लोकतंत्र की सशक्त नींव बताया.
Revamped Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan (RGSA) के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित महिला जनप्रतिनिधि शामिल हुईं. बहरागोड़ा, डुमरिया, मुसाबनी, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, चाकुलिया, पोटका, पटमदा, बोडाम, जमशेदपुर और घाटशिला प्रखंडों की 84 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें 71 महिला मुखिया और 29 महिला वार्ड सदस्य रहीं.
कार्यशाला में पंचायत सशक्तिकरण, स्थानीय विकास में सहभागिता और नेतृत्व क्षमता के विकास पर आधारित सत्र लिए गए. प्रशिक्षकों ने पंचायत की भूमिका, सरकारी योजनाओं की जानकारी और निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को लेकर व्यावहारिक टिप्स दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भागवत कथा में भाव-विभोर हुए श्रोता, मयंक महाराज ने सुनाया श्रीराम जन्मोत्सव