Youtuber Elvish Yadav के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर CCTV में कैद

Spread the love

गुरुग्राम:  हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। सुबह करीब 5:30 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके वजीराबाद स्थित घर पर 24 राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग के समय घर में एल्विश की मां सुषमा यादव मौजूद थीं। हालांकि, वे सुरक्षित रहीं। गोलीबारी से घबराकर घर का केयरटेकर तुरंत अंदर भाग गया और घटना की सूचना एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार को दी। बदमाशों की तस्वीरें घर पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई हैं। पुलिस DVR कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हमले में किसी गैंग का हाथ हो सकता है, लेकिन असली वजह जांच के बाद ही साफ होगी।

Advertisement

विवादों से पुराना नाता
एल्विश यादव का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में चार्जशीट और समन आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एल्विश पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, आईपीसी और एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज है। आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टियों में सांप का जहर और ड्रग्स उपलब्ध कराए और विदेशी मेहमानों को नशा कराया। अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था, जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा।

 

फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग
इससे पहले 14 जुलाई 2025 की रात सेक्टर-71 में हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग हुई थी. इस वारदात में पुलिस ने विशाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि रेकी करने वाले रमनदीप उर्फ पेट्रोल को भी पकड़ा गया। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर ली। उसने दावा किया कि दीपक नामक शख्स ने फाजिलपुरिया पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे ताकि उन्हें स्टार बनाया जा सके। लेकिन मशहूर होने के बाद राहुल न संपर्क रखते थे, न फोन उठाते थे। इसी नाराजगी में फायरिंग की गई। गौरतलब है कि राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

रोहित शौकीन की हत्या
इसी सिलसिले में बड़ा मोड़ तब आया जब सोमवार की रात सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर फाजिलपुरिया के करीबी माने जाने वाले 39 वर्षीय रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने रोहित पर ताबड़तोड़ 12 गोलियां बरसाईं। उस वक्त उसका एक दोस्त पास की दुकान से सिगरेट लेने गया था, जिससे वह बच गया।

रोहित शौकीन मूल रूप से दिल्ली के कमरूद्दीन नगर का रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। परिवार का कहना है कि रोहित को दीपक नांदल ने रुपये देने के बहाने सेक्टर-77 बुलाया था। जब वह लोकेशन पर पहुंचा, तभी बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया। हालांकि, गायक राहुल फाजिलपुरिया ने दावा किया है कि रोहित से उनका सीधा संपर्क नहीं था। वहीं, रोहित के साले ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे पैसों का लेन-देन है।

 

 

इसे भी पढ़ें : 

बिज़नेस के नाम पर 60 करोड़ की ठगी का आरोप, Shilpa Shetty-Raj Kundra पर FIR दर्ज

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Ambani परिवार के गणेशोत्सव में गूंजी Maithili Thakur की आवाज, साड़ी और जूलरी में दिखी बेहद खूबसूरत

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अब अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का हिस्सा बन गईं। अपनी सुरीली आवाज से अलग-अलग मंचों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने…


    Spread the love

    Uttarakhand में दोबारा बादल फटने से तबाही, चमोली में दंपति लापता – प्रशासन ने बंद किए स्कूल

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून:  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। बीती रात से अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चमोली जिले के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *