- छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में विश्वविद्यालय के NSS विंग व ABTYP के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रयास से हुए इस शिविर में लगभग बीस यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। छात्राओं, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: NH-33 पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – दो घायल
NSS टीम और अधिकारियों का रहा सराहनीय योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, NSS ऑफिसर डॉ. डी. पुष्पलता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल और NSS छात्राओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सभी ने मिलकर समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाया।