Potka : एकलव्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का आरोप, संगठन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

  • स्थानीय अभ्यर्थियों की अनदेखी पर उठे सवाल, उच्चस्तरीय जांच की मांग
  • विधायक संजीव सरदार ने जांच और कार्रवाई का दिलाया आश्वासन

पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार को सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान के प्रतिनिधियों ने पोटका विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपकर इसमें हुई कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया। संगठन का कहना है कि विज्ञापन संख्या 16.41 की तीसरी धारा में स्पष्ट उल्लेख था कि स्थानीय अभ्यर्थियों को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन चयन प्रक्रिया में अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई। यह न केवल विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 और 21 के भी विपरीत है। संगठन ने इसे स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ घोर अन्याय बताया और नियुक्ति प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : BSNL ब्रॉडबैंड संवेदकों का जीएम कार्यालय पर घेराव

स्थानीय अभ्यर्थियों की अनदेखी पर संगठन का विरोध तेज

ज्ञापन में संगठन ने मांग की कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा नए सिरे से पारदर्शी तरीके से नियुक्ति शुरू की जाए। साथ ही भविष्य में स्थानीय अभ्यर्थियों को न्यायोचित प्राथमिकता सुनिश्चित करने की अपील की गई। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने संगठन को आश्वासन दिया कि वे स्थानीय युवाओं के हितों की रक्षा के लिए मामले को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखेंगे और उचित विधिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Spread the love

Related Posts

Dayton International School में खेल-कूद और प्रतियोगिताओं से बच्चों का बाल दिवस बना खास

पोटका:  डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला में झारखंड स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और बाल दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच खेल-कूद और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन…

Spread the love

Rambha College में झारखंड स्थापना दिवस, चित्रांकन, निबंध और वाद-विवाद में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

पोटका:  झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 12 नवंबर को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *