- पैसे कटौती का विरोध, इंटरनेट सेवा ठप करने की चेतावनी
- उपभोक्ताओं की इंटरनेट सेवा ठप करने की दी चेतावनी
जमशेदपुर : BSNL के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर संवेदकों ने सोमवार को जीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संवेदकों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से बिना पूर्व सूचना उनके खातों से पैसे काटे जा रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने महाप्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: वन देवी मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, 22 को होगी कलश स्थापना
संवेदकों ने महाप्रबंधक पर मनमानी का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कटे हुए पैसे वापस नहीं किए गए तो वे शहर की ब्रॉडबैंड सेवा ठप कर देंगे। संवेदकों ने कहा कि उनकी मेहनत से ही उपभोक्ताओं तक इंटरनेट सेवा पहुँच रही है, और अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो करीब 25 हजार उपभोक्ताओं की इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएगी।