- बरसाती बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया गया जोर
- ग्रामीणों ने पहल को बताया लाभकारी और सराहनीय
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा क्षेत्र स्थित गांवगुटू गांव में रविवार को श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 55 ग्रामीण मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इस मौके पर बड़ाजामदा की मुखिया श्रीमती प्यारवती देवगम और चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया, डेंगू और सर्दी-खांसी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने, स्वच्छ पानी पीने और मच्छरों से बचाव हेतु सतर्क रहने की सलाह दी। डॉक्टर राजीव रंजन मिश्रा के साथ कंपाउंडर मनीष कुमार और कंपनी अधिकारी टुन्नु कुमार पांडेय भी स्वास्थ्य सेवा कार्य में सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Gua : सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा और उल्लास से मनाया जितिया पर्व
बरसाती बीमारियों से बचाव के दिए गए टिप्स
चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दूरदराज के इलाकों में इस तरह के शिविर बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि छोटे-छोटे रोगों का समय पर इलाज हो जाता है और बड़ी बीमारियों से बचाव संभव हो पाता है। इस शिविर ने एक बार फिर यह साबित किया कि कॉर्पोरेट और सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रयास ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।