
देवघर: देवघर जिले के सभी अंचलों में 15 और 16 अप्रैल को विशेष राजस्व कैंप आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी कि यह कैंप पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा, जिसमें भूमि से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा.
कैंप में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस दो दिवसीय विशेष शिविर में लगान भुगतान, रसीद निर्गमन, म्युटेशन, पंजी-2 से जुड़े आवेदन, परिषोधन पोर्टल पर त्रुटि सुधार, तथा भूमि दस्तावेजों से संबंधित समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान किया जाएगा.
डीसी के अनुसार, इसका उद्देश्य भूमि से जुड़े कार्यों को सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध बनाना है.
ऑन द स्पॉट निपटेंगे ज़मीनी मामले
कैंप में आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह विशेष अवसर होगा, जहां लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाय सीधे अपने अंचल कार्यालय में सेवाएं मिलेंगी.
प्रशासन की पहल से ग्रामीणों को राहत
यह विशेष अभियान जिला प्रशासन की ‘डोर स्टेप गवर्नेंस’ की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कैंप को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया है और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: कब खत्म होगी हड़ताल? पांचवें दिन भी यात्री बेहाल