
रामगढ़: तंबाकू और धूम्रपान की लत के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से तंबाकू नशामुक्ति जागरूकता रथ को उपायुक्त चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ग्रामीणों तक पहुंचेगा स्वास्थ्य का संदेश
यह रथ जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तक पहुंचेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देगा. इसके माध्यम से राष्ट्रीय निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे लोग तंबाकू छोड़ने में मदद प्राप्त कर सकें.
कार्यक्रम में अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. तूलिका रानी, तथा जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता रथ आगामी 5 जून 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा.
बच्चों को तंबाकू के जाल से बचाना मुख्य लक्ष्य
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल तंबाकू सेवन की रोकथाम है, बल्कि युवाओं और बच्चों को इसके जाल में फंसने से बचाना भी है. रथ के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी आमजन को न केवल तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगी, बल्कि उन्हें इससे छुटकारा पाने का रास्ता भी बताएगी.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने जरूरतमंदो के बीच मनाई अपनी शादी की सालगिरह