
रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड के दौरे पर रांची पहुंचेंगे. वे इस दिन राजधानी में नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसी अवसर पर वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक भी करेंगे.
ऐतिहासिक होगा 19 जून: संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि 19 जून राजधानी रांची के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है. फ्लाईओवर चालू होते ही राजधानी की बड़ी आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह दिन स्मरणीय बनाया जाएगा और उद्घाटन समारोह भव्यता से आयोजित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में झारखंडी परंपरा और संस्कृति की भी सजीव झलक देखने को मिलेगी. तैयारियों का श्रीगणेश हो चुका है.
बाइक पर किया निरीक्षण, विपक्ष ने कसा तंज
उद्घाटन से पूर्व संजय सेठ एवं रांची विधायक सीपी सिंह ने बाइक से एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी सामने आई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो नेता 18 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए एक भी फ्लाईओवर नहीं बनवा सके, वे आज उद्घाटन से पूर्व प्रचार और दिखावे में लगे हैं.
समारोह को लेकर उत्साह, राजनीति भी तेज
एक ओर जहां राजधानी के नागरिकों में इस एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर उत्साह है, वहीं दूसरी ओर इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है. उद्घाटन के माध्यम से सत्ता और विपक्ष दोनों ही जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची में गूंजेगा नगाड़ा, बहेगी परंपरा की धारा – पड़हा जतरा आज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल