
बेंगलुरु: फिल्म अभिनेता कमल हसन को कर्नाटक हाईकोर्ट से उस वक्त तीखी फटकार मिली, जब उन्होंने कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर दिए गए अपने विवादास्पद बयान का बचाव किया. अदालत ने स्पष्ट कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सीमाहीन नहीं है और यह किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का माध्यम नहीं बन सकता. कमल हासन द्वारा हाल में दिया गया भाषायी बयान कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे भावनात्मक व सांस्कृतिक तनाव को और भड़का गया. उनके बयान के बाद दोनों भाषायी समुदायों के बीच सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखी गईं. मामला अदालत तक पहुंचा और हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा.
‘ठग लाइफ’ भी विवादों में
कमल हासन की आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’, जो 5 जून को रिलीज होने वाली है, पहले से ही आलोचनाओं और विरोध का सामना कर रही है. इस फिल्म में उपयोग की गई भाषाओं और कथानक को लेकर भी जनता के एक वर्ग में असंतोष है. विवादों के चलते फिल्म की रिलीज़ पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : IPL 2025 Closing Ceremony 2025: आईपीएल के मंच से गूंजा ‘भारत माता की जय, शंकर महादेवन ने बेटों संग बांधा समां