Ramgarh: श्रम योजनाओं की समीक्षा बैठक, युवाओं को लाभ पहुंचाने हेतु करियर काउंसलिंग का रोस्टर तैयार करने का आदेश

Spread the love

रामगढ़: जिले में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बुधवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में की गई। यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई, जिसमें श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में श्रम अधीक्षक द्वारा झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना, मातृत्व प्रसव सुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक औजार सहायता योजना, विवाह सहायता योजना एवं निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना जैसे लाभकारी कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार हो और योग्य लाभुकों की पहचान कर योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 9132 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। उनके लिए समय-समय पर रोजगार मेले एवं भर्ती कैम्प आयोजित किए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में तीन रोजगार मेले और बारह भर्ती कैम्प आयोजित करने की योजना है।

बैठक में उपायुक्त ने यह निर्देश दिया कि युवाओं के लिए आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रमों की वार्षिक कार्ययोजना (रोस्टर) तैयार की जाए और उसका प्रतिवेदन समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने इस पहल को युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्वास्थ्य से लेकर राशन कार्ड तक गांव-गांव जाकर लाभ दे रहा है प्रशासन, एक जगह मिले कई समाधान


Spread the love

Related Posts

Potka  : बिजली विभाग के ठेकेदार पर कारवाई की मांग, मुखिया ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

Spread the love

Spread the loveपोटका : हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. इस दौरान मुखिया ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. कहा कि…


Spread the love

Baharagoda : 13 घंटे बाद भी प्रोपलीन गैस रिसाव पर नहीं पाया जा सका काबू, लोगों में अभी भी कायम है दहशत

Spread the love

Spread the loveबालेश्वर से मंगाए गए दूसरे टैंकर में रिफिलिंग की तैयारी में जूटे एक्सपर्ट जाम में फंसी हैं सैकड़ो गाड़ियां, रूट डायवर्ट करने पर विचार कर रहा प्रशासन बहरागोड़ा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *